जेवर में एयरपोर्ट के गांव के ग्रामीण की हत्या कई दिनों से था लापता
जेवर/ ग्रेटर नोएडा। जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के गांव के ग्रामीण की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया। क्षत-विक्षत हालत में झुलसे गए शव पुलिस ने बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीड़ितों ने कोतवाली में रिपोर्ट की है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
जेवर कोतवाली क्षेत्र के नगला जानू गांव निवासी अफला 50 का शव बीरमपुर गांव के समीप जंगल में मिला है । शव कई दिन पुराना हो गया था। चेहरे की शिनाख्त मिटाने के लिए हत्यारों ने उससे आग या तेजाब से झुलसा दिया था। मृतक कई दिन से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। जैसे ही सुबह उसके शव के पड़े होने की सूचना गांव वालों को मिली परिजन और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस को घंटो तक ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीण अफ़ला की हत्या करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों और पुलिस के समझाने बुझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अखलाक के चिर परिचित दोस्तों की तलाश कर रही है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि उसके साथ खाने पीने वाले लोगों ने ही अखलाक की हत्या की होगी। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है हत्यारों की तलाश की जा रही है।