खेलमनोरंजन

“जूनियर वर्ल्ड कप की जीत से हमें अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी’, T20 विश्व कप से पहले हरमनप्रीत कौर ने कहा

दुबई : भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने विमेंस टी-20 विश्व कप 2023 से पहले बड़ा बयान दिया है। बता दें कि हरमनप्रीत का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 टीम की सफलता से उनकी टीम को अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी, जो 10 फरवरी से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2023) में उनकी टीम के काम आएगा। बता दें कि भारत की सीनियर महिला टीम अब तब आइसीसी के वैश्विक खिताब को जीतने में नाकाम रही है।

Harmanpreet Kaur ने विमेंस टी-20 विश्व कप से पहले दिया बड़ा बयान

दरअसल, महिला अंडर-19 टीम ने पहली बार खेले गए टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। इस कड़ी में भारतीय महिला सीनियर टीम की कप्तान हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने अंडर-19 टीम को बधाई दी और आईसीसी के कालम में लिखा,

‘अंडर-19 टीम की जीत से हमें भी विश्व कप जीतने की अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी। कोई भी वैश्विक खिताब जीतना बड़ी बात है और मैं टीम को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देती हूं। हमारे पास सीनियर खिलाडि़यों के साथ-साथ शेफाली वर्मा और रिचा घोष जैसी युवा प्रतिभा हैं, जो अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत से तरोताजा हैं। इस टीम में अब उनके पास शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने का पर्याप्त अनुभव है।’

इसके साथ ही हरमनप्रीत ने कहा,

‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि दक्षिण अफ्रीका में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट बहुत प्रतिस्पर्धी होगा। आस्ट्रेलिया की टीम जीत की प्रबल दावेदार होगी लेकिन दूसरी अन्य टीमें भी उससे ज्यादा पीछे नहीं है। इसमें हमें कुछ करीबी और कुछ शानदार मैच देखने को मिलेंगे।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button