दिल्ली के कंझावाला मामले में गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन आरोपी की जमानत रद्द पुलिसकर्मियों का निलंबन
नई दिल्ली। संवाददाता। कंझावाला कांड में गृह मंत्रालय के आदेश पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को इस मामले के आरोपी आशुतोष भारद्वाज की जमानत न्यायालय ने रद्द कर दी। कंझावला में कार से घिसटकर अंजलि की मौत के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही आरोपियों पर धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज करने को कहा गया है। मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जांच अधिकारी की रिपोर्ट में तीन पीसीआर वाहनों और दो पुलिस पिकेट के जिन कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई है, उन्हें तत्काल निलंबित कर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। कंझावला में अंजलि की मौत एक जनवरी को हुई थी। उसके शव को दिल्ली की सड़कों पर कई किलोमीटर तक घसीटा गया था। मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे थे।