ग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीनोएडायमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशल

इलेक्ट्रॉनिकसिटी फिल्मसिटी मेडिकल डिवाइस पार्क सहित कई योजनाओं के लिए प्राधिकरण लेगा 10 गांव की जमीन जानें किन गांव के किन खसरों की जमीन का होगा अधिग्रहण

डॉ सतीश शर्मा जाफराबादी/ जागो हिंदुस्तान न्यूज़

यमुना प्राधिकरण इलेक्ट्रॉनिक सिटी, फिल्म सिटी’ मेडिकल डिवाइस पार्क, कमर्शियल एवं फ्यूचर यूज़ के लिए 10 गांव की जमीन का अधिग्रहण करेगा। प्राधिकरण ने सेक्टर 10 सेक्टर, 29 क्षेत्र में लगने वाले मकसूदपुर बीरमपुर अकलपुर रबूपुरा तिरतली, मुरादगढ़ी, चक बीरमपुर, कुरेब, करौली बांगर आदि गांव की जमीन की अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राधिकरण किसानों से आपसी सहमति के आधार पर जमीन खरीदेगी। प्राधिकरण ने सार्वजनिक सूचना इस संबंध में जारी कर दी है। यदि किसी व्यक्ति को उक्त भूमि को खरीदे जाने के संबंध में कोई आपत्ति है तो वह 15 दिन के अंतर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना विकास प्राधिकरण में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। किन-किन गांव के किन फसलों की जमीन का अधिग्रहण होगा देखें नीचे पूरी लिस्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button