लिव-इन पार्टनर से 40 मिनट तक फोन पर की बात, फिर युवक ने लगा लिया फंदा
उत्तर प्रदेश के मेरठ में धर्मपरिवर्तन का एक विपरीत मामला सामने आया है. शहर के फरहा नाम की महिला से प्रेम विवाह करना दुष्यंत चौधरी को भारी पड़ गया. चित्रकूट कॉलोनी के रहने वाले दुष्यंत चौधरी ने आत्महत्या कर ली. दुष्यंत के परिजनों ने पत्नी फरहा और उसके मायके वालों पर आरोप लगाया है कि उसके परिवार वालो ने दुष्यंत पर धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाया था. दुष्यंत इस बात से परेशान था जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली.
दरअसल, मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के चित्रकूट कॉलोनी के रहने वाले दुष्यंत फरहा से प्रेम विवाह किया हुआ था. पिछले काफी समय से फरहा दुष्यंत के साथ नहीं रह रही थी. दुष्यंत के परिवार वालों की माने तो उनका यह आरोप है कि अपनी पत्नी को लेकर वह काफी परेशान था. कई बाहर अपनी पत्नी को घर लाने का प्रयास कर चुका था, लेकिन पत्नी फरहा के परिवार वाले उसको भेज नहीं रहे थे. दुष्यंत को धर्म परिवर्तन करने के लिए लगातार कह रहे थे. परिजनों ने बताया कि करीब 3 साल पहले दोनों ने शादी कर ली थी वह और इन दोनों का एक बेटा भी है.
आखिरी बार भी पत्नी से की फोन पर बात
मृतक दुष्यंत के भाई जॉनी चौधरी ने बताया कि फरहा नाम की लड़की से शादी हुई थी. उसी के परिवार वाले दुष्यंत को परेशान कर रहे थे. आखरी बार भी जो फोन की कॉल डिटेल देखी तो दुष्यंत ने फरहा से ही बात की थी. और करीब 40 मिनट की दोनो की बातचीत हुई है. मृतक दुष्यंत के भाई ने आरोप लगाया कि फरहा और उसके भाई काफी समय से दुष्यंत पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे.
परिजनों ने कार्रवाई करने से किया मना
मेरठ एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि थाना नौचंदी क्षेत्र की चित्रकूट कॉलोनी के रहने वाले दुष्यंत ने आत्महत्या कर ली थी. यह सूचना प्राप्त हुई थी. इस संबंध में पुलिस द्वारा जांच की गई थी. शुरुआत में मृतक के परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से मना कर दिया था. बाद में पुलिस के समझाने पर वह राजी हुए थे. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने आगे कहा कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. यदि कोई तहरीर आती है तो उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.