अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

बीच सड़क आग का गोला बन गई मर्सिडीज, लाखों की कार में जलकर मालिक की मौत

नोएडा। नोएडा के फेज दो कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-93 में मंगलवार रात दो बजे के करीब तेज गति मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई और गेट लाक हो गया। चालक अंदर ही रह गया और आग लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद मृत अवस्था में चालक को बाहर निकाला जा सका।

कार में फंस गया था चालक

मृतक की पहचान न्यू दिल्ली के रोहिणी सेक्टर नौ के अनुज सहरावत के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि बीती रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-93 के पास एक मर्सिडीज कार में आग लग गई है और चालक कार में फंसा हुआ है। सूचना के आधार पर तुरंत मौके पर पुलिसकर्मी वह दमकल कर्मी पहुंचे। टक्कर की वजह से दरवाजे लाक होने की वजह से चालक उसी में फंसा हुआ छटपटा रहा था।

मर्सिडीज की टक्कर से उखड़ गया पेड़

दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया और दरवाजा काटकर चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे में कार भी पूरी तरह से जल गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। पुलिस ने मृतक के स्वजन को भी घटना की जानकारी दी। तेज गति होने के कारण चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ से टकरा गई। जिस पेड़ से मर्सिडीज टकराई वह उखड़ गया।

एसीपी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि अनुज का एक घर सेक्टर-168 पाम ओलंपिया सोसायटी में भी है। देर रात वह दिल्ली वाले घर से नोएडा आ रहा था,तभी हादसा हुआ। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। अनुज फरीदाबाद में जेसीबी बनाने वाली कंपनी में कार्यरत थे। मौत की सूचना मिलते ही घर में मातम पसर गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button