Aligarh: प्रोफेसर तारिक मंसूर के MLC बनने के बाद मो. गुलरेज बने AMU के कार्यवाहक कुलपति
अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के वाइस चांसलर तारिक मंसूर को राज्य सरकार द्वारा बीते दिन एमएलसी बनाये जाने के बाद मंगलवार को AMU के VC मंसूर ने पद से इस्तीफा दे दिया है. यूनिवर्सिटी में प्रो. वाइस चांसलर के रूप में काम करने वाले प्रो. मोहम्मद गुलरेज प्रभारी के रूप में वीसी की जिम्मेदारियां संभालेंगे. इधर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति को एमएलसी बनाये जाने के बाद AMU के छात्रों में खुशी देखी जा रही है. छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट व टिप्पणी की जा रही है.
प्रो. मोहम्मद गुलरेज अब एएमयू के नए कुलपति बनने तक इंतजामिया की बागडोर संभालेंगे. एएमयू के पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि वाइस चांसलर जब जाते हैं तो उसका एक प्रोसीजर होता है. प्रोफेसर मंसूर एमएलसी हो गए हैं. पीवीसी प्रो. मोहम्मद गुलरेज को कार्यवाहक कुलपति बतौर चार्ज दे दिया गया है.
प्रो. मंसूर ने इस्तीफे की बात अपने आखिरी पत्र में लिखी. इसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी और अपने कार्यकाल से जुड़े अनुभवों व यादों का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि इस बेमिसाल संस्थान से उन्होंने अपने छात्र जीवन की यात्रा शुरू की थी और वहीं नेतृत्व करना उनके लिए एक बेहतर अनुभव रहा. प्रो. मंसूर ने एमएलसी बनने के बाद हमेशा समर्थन देने के लिए एएमयू परिवार को धन्यवाद किया.