बंद फाटक से निकल कर रेलवे ट्रैक पार करते दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत
चिपयाना गांव के बंद रेलवे फाटक को पार कर रही महिला व उसकी 3 वर्षीय बेटी की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मां बेटी की मौत के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मूल रूप से देवरिया के रहने वाले कुंदन सिंह गाजियाबाद की वेबसिटी में अपने परिवार सहित रहते हैं। गुरुवार को उनकी पत्नी सोनी सिंह अपनी 3 वर्षीय बेटी राजनंदनी के साथ चिपयाना गांव अपने मामा से मिलने के लिए गाजियाबाद से आई थी। चिपयाना रेलवे फाटक बंद होने के कारण वह ऑटो से उतर गई और रेलवे फाटक पार करने लगी।
इस दौरान ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से सोनी सिंह व उनकी 3 वर्षीय बेटी राजनंदनी गंभीर रूप से घायल हो गई। सोनी सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल हुई मासूम राजनंदनी की सांसे चल रही थी।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस आरपीएफ के जवानों ने घायल राजनंदनी को तुरंत गाजियाबाद के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर कुंदन सिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंद रेलवे फाटक को पार कर रही सोनी सिंह ट्रैक पर मालगाड़ी को देखकर हड़बड़ा गई और ट्रैक को पार नहीं कर सकी। पुलिस ने शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
ग्रेटर नोएडा। पी 3 सेक्टर में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में मौत हो गई। मौत के कारणों का पता जानने के लिए थाना बीटा-2 पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।
मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के रहने वाले तरुण कुमार अपनी पत्नी सविता व बच्चों के साथ सेक्टर पी 3 बी ब्लॉक में रह रहे हैं। बीती शाम वह अपनी पत्नी सविता को अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने सविता को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडब्ल्यूएचओ चौकी प्रभारी सनी कुमार का कहना है कि परिजन हार्टअटैक से सविता की मृत्यु होना बता रहे हैं। मृत्यु का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।