दनकौर में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में 9 साल बाद हुई 3 साल की सजा।। टोल कर्मी को लुटेरों ने लूटा
टोल कर्मी से बाइक सवार लुटेरों ने बाइक नगदी और मोबाइल लूटा
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली के कनरसी गांव निवासी एक टोल कर्मी को घायल कर बाइक सवार बदमाशों ने देर रात बाइक नगदी और जेवर लूट लिए। पीड़ित ने दनकौर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
गांव कनारसी निवासी अंकित नागर सिरसा टोल प्लाजा पर ड्यूटी करता है। बुधवार की देर रात वह ड्यूटी करके बाइक से अपने घर लौट रहा था। बताया गया है कि बाइक सवार जैसे ही बागपुर गांव के समीप पहुंचा तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे तीन बाइक सवार लुटेरों ने उसके आगे बाइक लगा दी और जबरन रुकवा लिया। लुटेरों द्वारा लूटपाट का प्रयास करने पर बाइक सवार ने विरोध किया विरोध करने पर लुटेरों ने बाइक सवार को तमंचे की बट और लात घूंसों से हमला कर घायल कर दिया। टोल कर्मी से लुटेरे 9 हजार की नगदी, सोने की चैन, मोबाइल और बाइक लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने जैसे-तैसे पैदल घर पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोप में 9 साल बाद हुई 3 साल की सजा
दनकौर कोतवाली के अट्टा फतेहपुर गांव निवासी एक आरोपी को 9 साल बाद 3 साल की सजा और दस हजार का जुर्माना किया गया है।
आरोपी इसराइल ने वर्ष 2014 में घर से गोबर डालने गई एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म का प्रयास किया था। इस संबंध में दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। काफी दिनों तक अदालत में चली सुनवाई के बाद गुरुवार को इजराइल को 3 साल की सजा और दस हजार जुर्माना लगाया गया है। एडीजे पाक्सो द्वितीय की अदालत ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया।