दिल्ली के निहाल विहार में नाइजीरियाई नागरिक ने किया सुसाइड का प्रयास, डिप्रेशन से जूझ रहा था शख्स
राजधानी दिल्ली के निहाल विहार से एक हैरान कर देने वाला वीडियो (Video) सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इमारत की दूसरी मंजिल से विदेशी नागरिक ने छलांग लगा दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना 18 मार्च की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल विदेशी नागरिक नाइजीरिया का रहने वाला है.
बताया जा रहा है कि विदेशी नागरिक ने जब बिल्डिंग से छलांग लगाई तो एक शख्स ने उसे देखा तो तुरंत मदद करने पहुंच गया. इस दौरान विदेशी नागरिक ने उसे कसकर पकड़ लिया. मदद करने पहुंचे शख्स को विदेशी की पकड़ से छुड़ाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी, तब जाकर उसने मददगार को छोड़ा. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी.
मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विदेशी नागरिक को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार, उसकी पहचान 37 साल के Ndinojuo के रूप में हुई है. Ndinojuo नाइजीरिया का रहने वाला है.
पुलिस को Ndinojuo ने बताया कि उसे पता लगा कि उसके माता-पिता की नाइजीरिया में मौत हो गई है, इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चला गया था और ऊपर से कूद गया. सदमे में आकर उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.