नितिन गडकरी को दाऊद गिरोह ने दी जान से मारने की धमकी
नागपुर (महाराष्ट्र), एजेन्सिया। बीजेपी के कद्दावर नेता नितिन गडकरी को दाऊद के नाम से धमकी मिली है। फोन पर मिली इस धमकी से पार्टी और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। फोन पर धमकी जेल से दी गई है। केंद्रीय मंत्री को कर्नाटक की बेलगांव जेल से यह फोन किया गया है। साइबर सेल ने यह जानकारी जुटाई है। इस धमकी के बाद मंत्री की आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस संबंध में जवाब तलब किया है केंद्रीय मंत्री को जेड प्लस की सुरक्षा हासिल है बीजेपी और सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा एजेंसियों में शनिवार को तब हड़कंप मच गया जब खबर आई कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है।
जानकारी के मुताबिक फोन करने वाले ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरोह का सदस्य बताया। बताया गया है कि उसने 100 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है। पुलिस अधिकारी ने शनिवार रात को बताया कि फोन कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नागपुर के खामला में गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में कुल तीन धमकी भरे फोन कॉल आए। पहली कॉल सुबह 11 बजकर 25 मिनट और आखिरी कॉल दोपहर करीब साढ़े बारह बजे आई। कॉल कार्यालय में बीएसएनएल के लैंडलाइन फोन पर आईं। कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरंत आला अधिकारियों और सुरक्षा एजेसियों को दी, जिसके बाद पूरा सुरक्षा अमला हरकत में आ गया। नागपुर से सांसद और भाजपा के नेता गडकरी की नागपुर स्थित आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कॉल करने वाले ने फोन ऑपरेटर से कहा कि वह दाऊद इब्राहिम के गिरोह का सदस्य है। उसने गडकरी से 100 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि अगर उसकी मांग नहीं मानी गई तो वह बम के जरिए केंद्रीय मंत्री को नुकसान पहुंचाएगा। अधिकारी ने बताया कि कॉल करने वाले ने पैसे पहुंचाने के लिए अपना फोन नंबर और कर्नाटक का पता दिया था।