नोएडा ग्रेटर नोएडा में 4 लाख करोड से अधिक का होगा निवेश हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा। संवाददत। गौतम्बुद्धबगर जिले में औद्योगिक विकास के लिए 770 इकाइयां चार लाख 27 हजार करोड़ का निवेश करेंगी। घरेलू निवेशकों को लुभाने के लिए सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में 20 जनवरी को जिला स्तर पर जिला निवेश शिखर सम्मेलन आयोजित होगा। जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में घरेलू के साथ ही उत्तर प्रदेश और जापान, यूएसए, यूके समेत अन्य देशों के निवेशक हिस्सा लेंगे।
डिप्टी कमिश्नर इंडस्ट्रीज अनिल कुमार ने बताया कि जिले के तीनों प्राधिकरण के अलावा केंद्र और राज्य के 27 विभागों के अधिकारीगण निवेशकों से मिलेंगे, जो सरकार की योजनाओं पर सुझाव और सलाह देंगे। औद्योगिक विकास के लिए 770 इकाईयां चार लाख 27 हजार करोड़ का निवेश करेंगी। इससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। वहीं, निवेश के लिए कोई भी इकाई 10 फरवरी तक निवेश सारथी पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। सम्मेलन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए कोई भी निवेशक 20 जनवरी को इंदिरा गांधी कला केंद्र पहुंच सकता है। शिखर सम्मेलन में किस विभाग में कितना निवेश होगा नीचे देखें
- शिखर सम्मेलन में निवेश की स्थिति
- विभाग इकाई करोड़ में
- कृषि विभाग 01 4.50
- बेसिक शिक्षा विभाग 02 105
- सहकारिता विभाग 02 500
- डेयरी विकास विभाग 06 170
- ऊर्जा के अतिरिक्त स्रोत विभाग 06 27560
- नागरिक उड्डयन 02 4005
- सूचना विभाग 02 53
- मेडिकल शिक्षा 03 1750
- एमएसएमई 250 9260.61
- व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास 05 872.60
- खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन 12 1623
- वन विभाग 02 105
- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 87 54486.51
- हथकरघा और कपड़ा विभाग 35 19359.90
- उच्च शिक्षा 03 790
- बागवानी विभाग 08 2838.34
- आवास विभाग 05 5600
- अवसंरचना और औद्योगिक विकास 20 34247.30
- संस्थागत वित्त विभाग 01 01
- आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक विभाग 64 112468.68
- स्वास्थ्य विभाग 07 5702
- नोएडा प्राधिकरण 186 63277.31
- पर्यटन विभाग 10 5631
- शहरी विकास विभाग 03 1540
- उप्र एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 02 46.50
- उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण 12 9931.39
- यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 34 65115.10