अंतर्राष्ट्रीयअपराधग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीनोएडायमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशलराष्ट्रीय

मां एमबीबीएस पिता इंजीनियर की इंजीनियर बेटी नोएडा एनसीआर में प्रेमी के साथ जानें कैसे चला रही थी ड्रग्स रैकेट

नोएडा। माँ एमबीबीएस डॉक्टर और इंजीनियर बाप की इंजीनियर बेटी प्रेमी के साथ नोएडा एनसीआर में ड्रग्स का रैकेट चला रही थी। यह रैकेट रेव पार्टी में होने वाले ड्रग्स की सप्लाई करता था। पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। रैकेट के सदस्यों से 25 लाख रुपए की नशीली गोलियां बरामद कर इंजीनियर युवती के प्रेमी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

     पुलिस ने खुलासा किया है कि ड्रग्स नीदरलैंड और अफगानिस्तान से कूरियर के माध्यम से भारत में आता था। युवती के घर से कुरियर के लिफाफे मिले हैं। पुलिस का कहना है कि बरामद नशीली गोलियां सामान्य से 10 गुना ज्यादा नशीली होती हैं। इनसे शरीर में अचानक ऊर्जा बढ़ती है और व्यक्ति में सोचने समझने का तरीका बदल जाता है।

   पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना सूर्यांश है जो बीएमडब्ल्यू समेत अन्य लग्जरी गाड़ियों में चलता है। उसके कई अन्य साथी हैं पुलिस सरगना और उसके साथियों की तलाश में जुटी है। रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाली एमडीएमए ड्रग की सप्लाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लाई रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में पुलिस ने सेक्टर-61 में इंजीनियर युवती के घर पर छापेमारी कर 289 नशीली गोलियां बरामद की, जिनकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है। पुलिस ने युवती के प्रेमी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह के अनुसार फेज-3 कोतवाली पुलिस को रविवार को नोएडा के सेक्टर 120 निवासी पुलकित कपूर और मामूरा निवासी अभिषेक चौहान को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया पूछताछ की गई तो पता चला कि सेक्टर 61 निवासी इंजीनियर युवती पूजा गुप्ता अपने घर से ड्रग्स सप्लाई कर रैकेट चला रही है पुलिस के अनुसार अभिषेक चौहान आरोपी युवती का प्रेमी है। पुलिस ने इनके कब्जे से नशे की गोलियां बरामद की है पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी एक गोली को ₹1000 में बेचते थे इससे उनकी महीने भर में कई लाख रुपए की कमाई होती थी । गिरोह में शामिल तीनों आरोपी रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाली नशीली गोलियों की दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button