एक्सीडेंट में घायल स्वीटी की मदद को आगे आई नोएडा पुलिस, उपचार के लिए 10 लाख मदद का किया ऐलान
नोएडा में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा के इलाज के लिए नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सराहनीय पहल की है। उन्होंने ऐलान किया कि कमिश्नरी के पुलिसकर्मी स्वेच्छा से एक-एक दिन का वेतन देकर दस लाख रुपये जमा करेंगे। यह रकम छात्रा के बेहतर इलाज के लिए खर्च की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि हादसे में घायल हुई छात्रा स्वीटी कुमारी बहुत गरीब परिवार से है। परिवार वालों ने अपनी बच्ची को अच्छी पढ़ाई के लिए किसी तरह यहां पर भेजा था। गंभीर रूप से घायल बच्ची का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसका खर्च उठाना परिवार के लिए संभव नहीं है। इसे देखते हुए उन्होंने तय किया कि कमिश्नरी की पुलिस इस छात्रा का इलाज कराएगी। इसके लिए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से भी बात कर ली है। इसके लिए पुलिसकर्मी आपस में दस लाख रुपये एकत्र कर बच्ची का इलाज कराएंगे, जिससे वह अपने और अपने परिवार के सपनों को पूरा कर सके।
स्वीटी के पिता गांव में खेती कर परिवार का लालन-पालन करते हैं। परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसके साथी छात्र-छात्राओं ने मदद के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई। स्वीटी के चचेरे भाई संतोष कुमार ने बताया कि उनके बैंक खाते में आर्थिक मदद आना जारी है। पिछले चार दिनों में 2 लाख 70 हजार रुपये आए। इसके अलावा 2 लाख 20 हजार रुपये शुरू में ही अस्पताल में जमा कराए जा चुके हैं। स्वीटी जिस कॉलेज में पढ़ती है, वहां के प्रबंधन ने भी आर्थिक मदद की है।
यह है मामला
मूल रूप से बिहार के पटना की रहने वाली स्वीटी कुमारी नॉलेज पार्क के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रही है। 31 दिसंबर की रात करीब 900 बजे सेक्टर अल्फा दो से अपने एक दोस्त और एक सहेली के साथ सेक्टर डेल्टा वन की तरफ आ रही थी। एक कार चालक तीनों को टक्कर मारकर भाग गया। दोस्तों को मामूली चोट लगी, लेकिन स्वीटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे के बाद वह कोमा में चली गई थीं, हालांकि अब सेहत सुधर रही है।
छात्रा की हालत में पहले से सुधार
अस्पताल प्रबंधन और परिजनों के अनुसार, स्वीटी की हालत में पहले से सुधार हुआ है। वेंटिलेटर हटा दिया गया है। हालांकि, अभी उसे पूरी तरह से होश नहीं आया है और आईसीयू में ही है।