दिल्ली/एनसीआरनोएडा

नोएडा में जल्‍द ले सकेंगे IPL के रोचक मुकाबलों का मजा, बनने जा रहा है अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम

नोएडावासी आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट के रोचक मुकाबले का लुत्फ उठा सकेंगे. शहर में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सेक्टर 150 में स्पोर्ट्स सिटी परियोजना के प्रमुख विकासकर्ता के प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को अपनी मंजूरी दे दी है. यह क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 150 में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के नजदीक बनाया जाएगा. ट्रैफिक मूवमेंट के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है.

हालांकि, परियोजना का वास्तविक निर्माण तभी शुरू होगा जब नोएडा अथॉरिटी स्पोर्ट्स सिटी परियोजना की संशोधित लेआउट योजना को मंजूरी देगा. सूत्रों ने बताया कि अथॉरिटी ने इस मामले में राज्य सरकार से निर्देश मांगा है. वहां से मिले निर्देशों के क्रम में ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम सहित अन्य खेल सुविधाएं बनाई जानी थी, जिसके लिए डेवलपर लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने UPCA से मंजूरी मांगी थी. आखिरकार 17 मार्च को मंजूरी मिल गई. 17 मार्च को शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान उठाया गया था. एसोसिएशन ने स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय बनाने के लिए डेवलपर को 41 विशेषताओं की एक सूची भी भेजी है.

स्टेडियम को 35,000 दर्शकों की क्षमता के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान प्रैक्टिस के लिए अभ्यास पिचें भी बनाई जाए. इसके तहत खेल का एरिया 137.6 मीटर होना चाहिए। जबकि पिच के दोनों सिरों की सीधी बाउंड्री की दूरी 64 मीटर होनी चाहिए. स्टेडियम तैयार हो जाएगा उसके बाद बीसीसीआई और आईसीसी स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे.

कब तैयार होगा यह स्टेडियम

नोएडा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अगले 3 सालों में बन जाने की उम्मीद है. कानपुर, लखनऊ और वाराणसी के बाद नोएडा उत्तर प्रदेश का चौथा शहर होगा जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा. इसके लिए जमीन अधिग्रहित कर ली गई है. अगर जमीन मिली तो गाजियाबाद में भी ऐसा एक ऐसा स्टेडियम बन सकेगा. लोटस ग्रीन्स कंस्ट्रक्शन के प्रवक्ता ने कहा, यह उत्तर प्रदेश के लिए बेहद ही गर्व की बात है कि राज्य के पास जल्द ही एक विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा. स्पोर्ट्स को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे इस टाउनशिप में हमने टाटा, गोदरेज, बिरला, हीरो ग्रुप, प्रेस्टीज जैसे नामी इंडस्ट्री प्लेयर्स को शामिल किया है. हम जल्द ही एजेंसी को भी चुनाव कर लेंगे. डेवलपर्स ने बताया है कि यह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम इंटिग्रेटेड स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इसमें एक ही छत के नीचे कई खेलों से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा स्टेडियम

स्टेडियम में एंट्रेंस लॉबी, वीआई सुविधा, आईसीसी फेसिलिटी , आईसीसी गैलरी, मैच रैफरी रूम, अंपायर रूम, टीम डायनिंग एरिया, पेंट्री, प्लेयर जिम, ड्रेसिंग रूम, क्योस्क, नार्थ पवेलियन, साउथ पवेलियन, वीवीआईपी एंट्री, ट्रॉफी डिस्प्ले एरिया, एडिमिनेस्ट्रेशन ऑफिस, कांफ्रेंस हॉल, मैनटिनेंस रूम, स्पोर्ट्स स्टोर, इलेक्ट्रिकल कंट्रोल रूम, रूम इरिगेशन डिपार्टमेंट, सिक्यूरिटी पर्सनल आफिस, ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए रूम, कारपोरेट बाक्स, एंटी करप्शन यूनिट के लिए रूम, पार्किंग एरिया, पुलिस कंट्रोल रूम, स्पोर्टस बार, मल्टीपर्पज हॉल, लाइब्रेरी, पंप हाउस, डीजी रूम, फायर स्टेशन, मेडिसन सेंटर, फिजियोथेरिपी सेंटर, केजुलटी रूम, वेटिंग एरिया, मिडिया सेंटर और आईटी सेंटर, ब्राडकास्ट एरिया, आडियो विजुअल रूम, चेंजिंग रूम, कॉमन टायलेट आदि सुविधाएं होनी चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button