अपराधयूपी स्पेशलराज्य

लखनऊ में रामचरितमानस की प्रतियां जलाने पर पुलिस का एक्शन, 5 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा द्वारा रामचरितमानस के कथित तौर पर महिलाओं और दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाले पन्नों की फोटोकॉपी जलाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सोमवार की देर शाम बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है .इससे पहले इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने सोमवार शाम एक बयान में बताया कि इन दस आरोपियों में से गिरफ्तार पांच आरोपियों में सत्येंद्र कुशवाहा,यशपाल सिंह, देवेंद्र प्रताप यादव,सुरेश सिंह यादव और मो सलीम शामिल हैं

पुलिस ने बताया कि सतनाम सिंह लवी नाम के व्यक्ति की शिकायत पर यहां पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है. इसमें आरोप लगाया गया है कि श्रीरामचरितमानस के पन्नों की प्रति जलाने से शांति को खतरा है.

मौर्य के समेत इनके खिलाफ FIR दर्ज

उन्होंने बताया भारतीय दंड संहिता की धारा 142, 143, 153 ए, 295, 295 ए, 298, 504, 505, 506 और 120 बी के तहत FIR दर्ज की गयी है. FIRमें मौर्य के अलावा देवेंद्र प्रताप यादव, यशपाल सिंह, सत्येंद्र कुशवाहा, देवेंद्र प्रताप यादव, सुजीत यादव, नरेश सिंह, सुरेश सिंह यादव, संतोष वर्मा, मो सलीम और अन्य अज्ञात शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button