अतीक-अशरफ को लाने में पुलिस विभाग को लाखों की चपत, गाड़ियों का खर्चा जानकर हो जाएंगे हैरान
उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी माफिया अतीक अहमद को फिर से प्रयागराज लाया जा रहा है. अतीक अहमद को लाने के लिए प्रयागराज से साबरमती जेल के लिए 37 पुलिसकर्मियों के साथ दो पुलिस वैन और दो एस्कॉर्ट गाड़ी भेजी गई थी. इन्हीं गाड़ियों से अतीक अहमद कल यानी मंगलवार को 1275 किलोमीटर की प्रयागराज यात्रा पर निकला है.
साबरमती जेल से प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद को पेश करने में उत्तर प्रदेश सरकार 10 लाख रुपये खर्च कर रही है. अतीक को लाने और ले जाने में तैनात 37 पुलिस वालों को मिलने वाली तनख्वाह के हिसाब से 4 लाख और महंगाई भत्ते के हिसाब से 2 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. इसके अलावा अतीक को लाने में करीब 3 लाख रुपये का डीजल लगता है.
पुलिस वैन और एस्कॉर्ट में 3 लाख का डीजल
एक पुलिस वैन का एवरेज 5km/litre होता है. इस हिसाब से देखे तो एक पुलिस वैन में एक तरफ की यात्रा के लिए 255 लीटर डीजल डलवाने पड़ते हैं, जिसका खर्च करीब 25 हजार रुपये आता है. अब चूंकि दो पुलिस वैन गई थी तो एक तरफ का खर्च 50 हजार रुपये आएगा. प्रयागराज से गाड़ी साबरमती जाती है, फिर साबरमती जेल से प्रयागराज आती है, फिर प्रयागराज से साबरमती जाएगी और फिर साबरमती से प्रयागराज आएगी. यानी दोनों गाड़ियां चार चक्कर लगाएंगी.