तेज रफ्तार कैंटर से टकराई प्रवीण कुमार की कार, बाल-बाल बची क्रिकेटर और उनके बेटे की जान
पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार मंगलवार रात को मेरठ में एक दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. प्रवीण बागपत रोड़ पर मुल्तान नगर में रहते है और वह रात करीब 10 बजे पांडव नगर की ओर जा रहे थे तभी कमिश्नर आवास के पास एक कैंटर ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पूर्व क्रिकेटर प्रवीण की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस समय कार दुर्घटना हुआ उस समय क्रिकेटर का बेटा भी उनके साथ कार में मौजूद था. एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने कैंटर ड्राइवर को पकड़ लिया और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया.
हादसे के बाद भीड़ तेजी से जमा हो गई और उन्होंने ही आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि कैंटर चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया है. सीओ ने बताया कि हादसे में प्रवीण और उनका बेटा सुरक्षित हैं.
पहले भी हो चुका है प्रवीण का एक्सीडेंट
यह पहली बार नहीं है जब प्रवीण किसी दुर्घटना का शिकार हुए हैं. 2007 में भी वह मेरठ में घर वापसी करते समय खुली जीप से गिर गए थे. 36 साल के प्रवीण कुमार ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 68 वनडे में 77 विकेट और 10 टी20 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. प्रवीण ने 2012 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. वह आईपीएल में भी कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.