गाजियाबाद में लुटेरों ने कार शोरूम के गार्ड को बंधक बनाकर की लूट
गाजियाबाद। हथियारबंद तीन लुटेरों ने लिंक रोड थाना से चंद कदम की दूरी पर गार्डों को बंधक बनाकर कार शोरूम में लूटपाट की। विरोध करने पर पिस्टल के बट से वार करके एक गार्ड का सिर फोड़ दिया। मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
जानें पूरा मामला
लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-चार में मुख्य मार्ग पर मोटर क्राफ्ट नाम से मारूती सुजुकी कार का शोरूम है। शोरूम में रात में सुरक्षाकर्मी रूप किशोर और अनुज पांडेय की ड्यूटी रहती है। रविवार रात में रूप किशोर शोरूम के गेट पर तैनात था। अनुज पांडेय अंदर बंदूक लेकर ड्यूटी कर रहा था। रात में ढाई बजे हथियारबंद तीन लुटेरे गेट फांदकर अंदर घुस गए।
रूप किशोर की कनपटी पर पिस्टल लगाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया। उसे लेकर अंदर गए। अंदर अनुज पांडेय को भी पिस्टल के बल पर बंधक बनाने की कोशिश की। उसने विरोध किया तो पिस्टल के बट से वार करके उसका सिर फोड़ दिया। रूप किशोर व अनुज को अपने साथ लाई रस्सी से कुर्सी में बांध दिया। दोनों का मोबाइल और अनुज की बंदूक अपने कब्जे में ले लिया। एक लुटेरा उनके पास खड़ा रहा। दो अंदर शाेरूम में घुस गए। अंदर आलमारी को तोड़कर करीब 70 हजार रुपये, टैबलेट, करीब 70 हजार रुपये का सामान व डीवीआर लूट लिया। उसके बाद सुरक्षाकर्मियों का मोबाइल व बंदूक वापस करके फरार हो गए।
सुरक्षाकर्मी किसी तरह से बंधनमुक्त हुए और घटना की सूचना सुरक्षा अधिकारी संतोष को दी। सूचना पर संतोष मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस व शोरूम के महाप्रबंधक ऋषिराज कपूर को सूचना दी। पुलिस और ऋषिराज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। ऋषिराज की शिकायत पर सोमवार को अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
नई कार लूटने आए थे लुटेरे
ऋषिराज कपूर ने बताया कि लुटेरों ने सुरक्षाकर्मियों से नई कारों की चाबियों के बारे में पूछा। उन्होंने इसकी जानकारी होने से इंकार कर दिया। उसके बाद लुटेरों ने शोरूम की आलमारियों व दराजों को खंगाला। उन्हें कुछ कारों की चाबियां मिलीं। गनीमत रहीं कि वह संबंधित कारों को ढूंढ नहीं पाए। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि लुटेरे नई कारों को लूटने घुसे थे। पुलिस को भी इस दिशा में सुराग मिले हैं।
मामले को लेकर क्या बोले पुलिस आयुक्त?
मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। टीमें लगी हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।