योगी सरकार का बड़ा फैसला डीएम की मंजूरी बिना एससी की जमीन का बैनामा
लखनऊ/ गौतम बुध नगर।डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अभूतपूर्व फैसला किया है। अब जिलाधिकारी की पूर्व मंजूरी के बगैर एससी की जमीन का बैनामा हो सकेगा। अभी तक एससी की जमीन लेने के लिए जिलाधिकारी की अनुमति लेनी पड़ती थी। जरूरतमंद गरीब निर्धन वर्ग के लोग अपनी जमीन नहीं बेच पाते थे। जमीन खरीदने वालों को भी जिलाधिकारी के कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। इस अनुमति प्रक्रिया में खरीददार को रिश्वत भी देनी पड़ती थी। योगी सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पूरे प्रदेश में इसकी प्रशंसा हो रही है। सरकार ने नक्शा पास कराने के मानक भी सख्त कर दिए हैं। निजी क्षेत्रों में बसने वाली टाउनशिप में सेक्टर विशेष यानी पार्टवार कंपलीशन सर्टिफिकेट जारी करने की व्यवस्था होगी। जिस सेक्टर का प्रमाणपत्र होगा उसका ही नक्शा पास किया जाएगा। अगर कंपलीशन प्रमाणपत्र नहीं है तो नक्शा पास नहीं किया जाएगा।