रास्ते के विवाद में बेजुबानों की चढ़ी बलि, गायब हुई बिल्ली तो 35 कबूतरों की कर दी हत्या, मामला पहुंचा थाने
शाहजहांपुर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पर पालतू बिल्ली की हत्या करने का आरोप लगाया. वहीं दूसरे पक्ष ने अपने पालतू कबूतरों को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है. मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. उधर, ये मामला जिले में सुर्खियों है.
दरअसल, मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के जलाल नगर का है. यहां वारिस अली और मारू का परिवार रहता है. दोनों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद दोनों परिवार बिल्ली और कबूतर के मामले को लेकर आमने-सामने आ गए.
वारिस अली का आरोप है कि उनके पड़ोसी मारू की बेटी रुखसार बानो, माना बानो और आबिद ने उनके कबूतरों को दाने में जहर मिला कर मार डाला. दोनों के घरों की छत आपस में मिली हुई है. उधर, रुखसार बानो ने एक माह पहले अपनी बिल्ली की हत्या का आरोप वारिस पर लगाया था.
अब वारिस का कहना है कि उसी दौरान आबिद और रुखसार बानो ने धमकी दी थी कि तुम्हारे कबूतरों को भी जहर देकर मार देंगे. इसके कुछ दिन बाद उनकी बिल्ली वापस भी आ गई थी, लेकिन उसके बाद मेरे 78 कबूतरों में से 35 कबूतरों की मौत हो गई.
वारिस का आरोप है कि रुखसार बानो, माना बानो और आबिद ने कबूतरों को जहरीला दाना खिलाकर उन्हें मार डाला. जब मामला थाने पहुंचा तो पुलिस भी इस मामले को लेकर चकरा गई. पुलिस ने वारिस अली की तहरीर पर धारा-428 में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसके साथ ही कबूतरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, आपसी विवाद के इस अजीबोगरीब मामले में में बेजुबान कबूतरों ने अपनी जान गंवा दी.