दुखद! शाहजहांपुर में ठंड से पत्नी की हुई मौत, गरीब किसान ने भीख मांगकर किया अंतिम संस्कार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. महिला की रात में अचानक मौत के बाद गरीब पति ने गांव में भीख मांग कर उसका अंतिम संस्कार किया. पति का भीख मांगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वैसे तो शासन-प्रशासन दावा करता है कि हर पात्र तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा, लेकिन यह दावा कितना खोखला है. इसकी बानगी शाहजहांपुर में देखने को मिली है. हालांकि पति अपनी पत्नी की मौत ठंड की वजह से बता रहा है.
वहीं ग्रामीण भी ठंड के कारण मौत होने की बात कह रहे हैं, लेकिन इस पूरे मामले में कोई प्रसाशनिक अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. जबकि भीख मांगने वाले वीडियो ने भले ही इंसानियत को झकझोर कर रख दिया हो लेकिन कहीं ना कहीं शासन और प्रशासन की नाकामियों की भी पोल खोलकर रख दी है.
घर में नहीं है कोई बिस्तर और रजाई
दरअसल मामला थाना बंडा क्षेत्र के ढुकरी बुजुर्ग गांव का है. यहां रहने वाले गंगाराम की 48 वर्षीय पत्नी गीता देवी की 2 दिन पहले रात में अचानक मौत हो गई थी. गंगाराम की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. गंगाराम की स्थिति इतनी खराब है कि वह अपने मकान पर टिन शेड डालकर वर्षो से रह रहा है. उसके घर में न रजाई और न ही बिस्तर है. जमीन में पुआल बिछाकर गंगाराम और उसकी पत्नी सोते थे. कई बार गंगाराम ने सरकारी मदद के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाए, मगर उसे कोई भी सरकारी मदद ना मिल सकी.
भीख मांगकर किया बीवी का अंतिम संस्कार
गंगाराम का कहना है कि वह बहुत गरीब है उसके पास न राशन कार्ड है, न ही बर्तन और न ही बिस्तर है. उसको किसी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है. उसकी पत्नी मानसिक रूप से कमजोर थी बुधवार की रात उसकी मौत हो गई तब उसने गांव के लोगों से चंदा मांग कर उसका अंतिम संस्कार किया चंदा मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला उस जिले का है जिस जिले में बीजेपी के छह विधायक दो सांसद,एमएलसी और तीन तीन मंत्री यूपी सरकार में हैं, लेकिन एक गरीब को गांव में भीख मांगकर पत्नी का अंतिम संस्कार करना पड़ा. यह मामला इस समय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.