आकांक्षा दुबे केस में समर सिंह की 5 दिन की रिमांड मिली, वाराणसी में दोस्त संजय सिंह हुआ गिरफ्तार
वाराणसी. भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले (Akanksha Dubey Death Case) में आरोपी समर सिंह (Accused Samar Singh) को अदालत ने 5 दिनों की पुलिस रिमांड में देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने रिमांड स्वीकार करते हुए कई शर्ते भी लगाई हैं. रिमांड अवधि 13 अप्रैल सुबह 10 बजे से लेकर 17 अप्रैल शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है. समर सिंह का अधिवक्ता भी रिमांड के दौरान साथ रह सकते हैं.
कोर्ट के आदेशानुसार, रिमांड गुरुवार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी. रिमांड के दौरान पुलिस समर का मोबाइल बरामद करने के साथ ही फिल्मी कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल करेगी. आकांक्षा और समर के रिश्ते समेत कई बिंदुओं पर पूछताछ करेगी. समर सिंह की कस्टडी गुरुवार की सुबह 10:00 बजे से सोमवार की शाम 5:00 बजे तक रहेगी.
अदालत में कस्टडी स्वीकार करते हुए कुछ शर्तें भी लगाई हैं. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि समर को कस्टडी में लेते समय और जेल में दाखिल करते समय उसका मेडिकल भी कराया जाना जाना जरूरी होगा. समर सिंह आगे चाहे तो अधिवक्ता को कस्टडी के दौरान अपने साथ रख सकता है, लेकिन विवेचना के दौरान अधिवक्ता कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे. अधिवक्ता हमेशा समर सिंह से 20 मीटर की दूरी पर रहेंगे. इसके साथ ही अदालत ने आदेश दिया है कि पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान समर सिंह के खिलाफ कोई और मानवीय व्यवहार नहीं किया जाएगा.
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे केस में आया बड़ा अपडेटआगे देखें…
बता दें कि अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की 25 मार्च को वाराणसी के एक होटल में फांसी से लटकती लाश मिली थी. आकांक्षा की मां ने भोजपुरी गायक समर सिंह पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. मां ने आकांक्षा की आत्महत्या से इनकार करते हुए बेटी की हत्या का आरोप समर सिंह पर लगाया था. कई दिनों की खोजबीन के बाद समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद वारंट भी पर वाराणसी लाया गया और यहां की अदालत में पेश किया गया.
मंगलवार को समर सिंह के रिमांड पर अदालत में बहस हुई. समर सिंह की तरफ से आपत्ति के लिए एक दिन का समय मांगा गया था, उसे बुधवार की सुबह तक समय दिया गया. इसके बाद अदालत ने एक बार फिर सुनवाई की और पुलिस को समर सिंह की 5 दिनों की कस्टडी रिमांड देने का आदेश दिया.