थाने की दीवार फांदकर भागने के मामले में मुंशी पर गिरी गाज औरों को बचाया
ग्रेटर नोएडा। चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए लाए गए व्यक्ति द्वारा दनकौर कोतवाली की दीवार फांदकर भाग जाने के मामले में जिम्मेदार कई लोगों में से मात्र एक मुंशी को सजा देकर मामले पर लीपा पोती कर दी गई।
इस मामले में थाने में तैनात मुंशी सतेंद्र कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाने से हटा दिया है। मुंशी को जगनपुर पुलिस चौकी पर नियुक्त किया गया है।
गुरुवार की देर शाम दनकौर कस्बे के मोहल्ला प्रेम पुरी निवासी देवीदास कोतवाली की दीवार फांदकर भाग गया था। उसे चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए लाया गया था। बताया गया है कि चोरी का जुर्म का कबूलने के लिए इस व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की गई थी। इस मारपीट से परेशान होकर उसकी हालत बिगड़ी और शौचालय में जाने के बहाने से वह मौका देखकर भाग गया था। जब वह कोतवाली की दीवार बांधकर भागो उसे समय थाने में गई जिम्मेदार पुलिस कर्मी मौजूद थे लेकिन गज अकेले मुंशी पर गिरी
इस मामले में मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच की। जांच के उपरांत समय ड्यूटी पर तैनात मुंशी को थाने से हटाया गया है।