गैंगस्टर अनिल दुजाना का शव देख गांव में मचा कोहराम, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
मुठभेड़ में ढेर हुए अनिल दुजाना का शव शुक्रवार को दुजाना गांव में ही स्थित उसके घर पर लाया गया। यही उसका अंतिम संस्कार हुआ। इससे पहले अनिल दुजाना के घर में चीख-पुकार मच गई है। दुजाना गांव के अलावा दूसरे इलाकों की महिलाएं और रिश्तेदार भी अनिल दुजाना के घर पहुंचे हैं। महिलाओं और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि अनिल दुजाना की बीवी पूजा और उसके 6 महीने की बेटी भी अपने गांव में पहुंच गए हैं।
इससे पहले गुरुवार को ही परिवारजनों और ग्रामीणों ने उसके सालों से बंद पड़े घर का ताला तोड़कर वहां पर साफ-सफाई प्रारम्भ कर दी। इस घर पर सालो से ताला बंद था। वर्ष 2014 में अनिल के भाई की इसी मकान में सुंदर भाटी के गैंग के लोगों द्धारा हमला कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से इस मकान में ताला पड़ा हुआ था। बंद मकान में बड़ी-बड़ी झाडी और घास उग चुकी थी।
गुरूवार की देर शाम को उसके मकान का ताला तोड़ा गया। बादलपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि संभवतः शुक्रवार को अनिल का शव गांव में लाकर उसके घर में रखा जाएगा और गांव में ही उसका अंतिम संस्कार होगा। जिसके लिए परिवार के लोगों ने ही उसके घर का ताला तोड़कर वहां पर साफ-सफाई की है।
अनिल दुजाना की क्राइम हिस्ट्री पर नजर डालें तो उसने हत्या की 18 घटनाओं को अंजाम दिया। कातिलाना हमले के 10 मुकदमे भी उस पर दर्ज हैं। वहीं, मुजफ्फरनगर पुलिस ने दुजाना के खिलाफ एक बार रासुका की कार्रवाई भी की थी। नौ बार आरोपी पर गैंगस्टर लगी थी। कुल मिलाकर आरोपी पर 65 मुकदमे दर्ज थे।