कल से शुरू हो रहा ऑटो एक्सपो जाने क्या है खास कहां मिलेगी टिकट और कब जाएं
ग्रेटर नोएडा। संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में वाहन उद्योग की सबसे बड़ी प्रदर्शनी बुधवार से शुरू हो रही है यह प्रदर्शनी 18 जनवरी तक चलेगी। इस बार ऑटो एक्सपो में एथोनॉल और हाईड्रोजन से चलने वाले वाहन मुख्य आकर्षण होंगे। शुरुआत के दो दिन ऑटो एक्सप में आम जन को प्रवेश नहीं मिलेगा। इस बार 48 वाहन विनिर्माता समेत 114 उद्योग हिस्सा लेंगे।
कब जाएं ऑटो एक्सपो में और कहां से ले सकते हैं टिकट
आम लोग 14 से 18 जनवरी तक ऑटो एक्सपो में जा सकते हैं। इसका समय सुबह 11 बजे से शाम आठ बजे तक है। 11-12 जनवरी को मीडिया के लिए और 13 जनवरी को केवल खास तौर पर व्यवसाय के लिए है। हालांकि, आम लोग भी 750 रुपये का टिकट लेकर 13 जनवरी को जा सकते हैं। आईइएमएल-ग्रेटर नोएडा के टिकट काउंटर तथा दिल्ली एनसीआर में कुछ मेट्रो स्टेशनों के अलावा बुकमायशोडॉटकॉम पर उपलब्ध हैं। राजीव चौक, हौज खास, कश्मीरी गेट, मंडी हाउस, हुड्डा सिटी सेंटर, बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 51 और नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर बने हैं।