हरिद्वार : पटवारी भर्ती पेपर लीक प्रकरण में चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए चाचा-भतीजे को एसआइटी रविवार को सहारनपुर के बिहारीगढ़ स्थित रिसार्ट पर लेकर पहुंची।
टीम ने मौके पर अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र रटाने का पूरा सीन दोहराया। साथ ही रिसार्ट संचालक के बयान भी दर्ज किए। उसकी भूमिका की पड़ताल भी एसआइटी कर रही है। चार दिन की पड़ताल में अहम दस्तावेज व चौंकाने वाली जानकारियां मिलने की बात भी सामने आ रही है।
चाचा भतीजे को लेकर बिहारीगढ़ के रिसार्ट का रुख किया
पटवारी भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक प्रकरण के आरोपित पालिटेक्निक शिक्षक राजपाल व उसके भतीजे संजीव को एसआइटी ने पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया हुआ है।
पड़ताल में सामने आया है कि प्रश्न पत्र लक्सर में आरोपितों के रिश्तेदार रामकुमार के घर और बिहारीगढ़ सहारनपुर के एक रिसार्ट में अभ्यर्थियों को रटाया गया था। एसआइटी शनिवार को दोनों आरोपितों को लक्सर लेकर गई थी। रविवार को चाचा भतीजे को लेकर बिहारीगढ़ के रिसार्ट का रुख किया।
टीम ने प्रश्न पत्र रटाने का पूरा सीन दोहराया। रिसार्ट संचालक के बयान दर्ज करते हुए यह जानने का प्रयास किया कि इस काम के लिए उससे किसने संपर्क किया था। कितनी रकम दी गई थी।
क्या उसे मालूम था कि अभ्यर्थियों को पेपर रटाया जाना है। ऐसे कई सवालों के जवाब लेते हुए एसआइटी रिसार्ट संचालक की भूमिका की छानबीन में जुटी है। बताया गया है कि एसआइटी ने कई इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य भी जुटाए हैं। कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं।
सोमवार को मास्टर माइंड के रिमांड पर सुनवाई
चाचा-भतीजे का रिमांड सोमवार को पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही एसआइटी इस प्रकरण के मास्टर माइंड व लोकसेवा आयोग में अनुभाग अधिकारी रहे संजीव चतुर्वेदी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर चुकी है।
इसके लिए शनिवार को कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था। जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है। रिमांड मंजूर होने पर संजीव चतुर्वेदी को जेल से लाकर पूछताछ की जाएगी। उसे आयोग सहित अन्य जगह पर ले जाया जाएगा।