आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उन्नाव में डीसीएम से टकराई स्लीपर बस, चार की मौत
उन्नाव: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास क्षेत्र में घने कोहरे के बीच सुबह लगभग छह बजे गुजरात के राजकोट से लखीमपुर जिला के पलिया तिकुनिया जा रही स्लीपर बस आगे धीमी गति से चल रहे मिनी ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस सवार 60 यात्रियों में एक महिला समेत चार की मौत हो गई। छह घायल हो गए। घायलों में पांच को सीएचसी औरास से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। इधर उधर भटक रहे बस के यात्रियों को औरास टोल पर रोका गया है और उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई।
नेपाल देश के करीब 60 लोग गुजरात में मजदूरी कर गुजारा चलाते हैं। रविवार को सभी स्लीपर बस से घर जाने के लिए लखीमपुर जिला के पलिया (यूपी-नेपाल बार्डर ) तक जाने वाली स्लीपर बस में बैठे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर औरास में कोहरे में धीमी गति से चल रहे आलू लदे मिनी ट्रक में बस पीछे से टकरा गई। चीख-पुकार के बीच गश्त कर रही यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया।
गंभीर हालत में 10 को सीएचसी ले जाया गया। एक महिला समेत चार को मृत घोषित कर दिया गया वहीं गंभीर घायल छह लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मृतकों की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।