IGI एयरपोर्ट पर मिला नोटों का जखीरा, बॉक्स में भरी गड्डियां देख उड़ गए होश
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश मिलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आईजीआई एयरपोर्ट पर लगभग 4 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है।
कोच्चि शहर में भेजने की तैयारी थी
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने का मामला सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि करीब 3.70 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं, जिसे एक कार्टन में छिपाकर दिल्ली से केरल के कोच्चि शहर भेजने की तैयारी थी।
कार्टन में छिपाया था रुपये
यह रुपये उस समय पकड़े गए जब कार्गो में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने भेजे जा रहे कार्टन को स्कैन किया। इतनी मात्रा में रुपये मिलने की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस व संबंधित सुरक्षा एजेंसी को इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच आयकर विभाग को सौंप दी गई है। साथ ही सभी एजेंसियों को सूचना दे दी गई है।
26 जनवरी को देखते हुए इतनी बड़ी मात्रा में रकम बरामद होने पर कार्गों क्षेत्र के कुछ लोगों से स्पेशल सेल, आयकर विभाग व खुफिया एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी।
जानकारी के अनुसार रविवार को आइजीआइ एयरपोर्ट कार्गो में तैनात दिल्ली कार्गो सिक्योरिटी की टीम कार्गो से भेजे जाने वाले पैकेज की सिक्योरिटी होल्ड एरिया में जांच कर रही थी।
स्कैनिंग में रुपये का पता चला
इसी दौरान उन्होंने तीन अलग अलग कार्टन को स्कैन किया, जिसमें उन्हें नोटों की गड्डी रखे होने का पता चला। इसके बाद प्रोटोकाल के तहत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही डायल के सुरक्षा अधिकारियों के साथ ही पुलिस व अन्य एजेंसी की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सुरक्षा प्रोटोकाल के तहत कार्टन की जांच के बाद उसे खोला, जिसमें नोटों की गड्डियां मिली।
गिनती करने पर पैकेज में कुल 3.70 करोड़ रुपये मिले। सूत्राें का कहना है कि नोटों क साथ कुछ और सामान भी कार्टनों में रखा हुआ था। बरामद नोट 500 व 2000 के हैं लेकिन ज्यादा संख्या 500 के नोटों के हैं। यह रकम एयर एशिया के विमान से केरल भेजी जा रही थी। दिल्ली की एक कोरियर कंपनी के जरिए रकम को भेजा जा रहा था।