छात्र के पिता को घर में घुसकर 3 दिन में गोली मारने की धमकी देने वाले तीन गिरफ्तार
दनकौर। दनकौर कोतवाली पुलिस ने एक छात्रा के पिता को घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने तीनों को जेल भेज दिया। क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को कुछ युवक रास्ते में परेशान करते थे। पीड़ित छात्रा ने अपने पिता को यह बात बताई तो शनिवार को पिता छात्रा के साथ स्कूल तक गया। रास्ते में कुछ युवकों द्वारा अशोभनीय हरकत करने पर पीड़ित छात्रा के पिता ने मनचलों को टोका तो उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद आरोप है कि मनचले अपने साथी युवकों के साथ छात्रा के घर पहुंच गए और छात्रा के पिता को 3 दिन में गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गये। पीड़ित छात्रा के पिता ने दनकौर कोतवाली में दर्जनभर युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सोमवार को अमन दीपक और कई निवासी मुतेना को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीन युवकों में 2 छात्र ग्रेजुएशन की विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं। हिरासत में लिए गए छात्रों ने बताया कि छेड़छाड़ और घर में घुसकर मारपीट करने का मामला झूठा है। रंजिशन उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया है।