जेल में छापा पड़ते ही फूट-फूटकर रोने लगा सुकेश, 200 करोड़ की ठगी के आरोप में दिल्ली की जेल में है कैद
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) इन दिनों जेल में बंद है. इस बीच, सुकेश की सेल में जेल प्रशासन ने छापेमारी की है. इस दौरान जेल अधिकारियों नेसुकेश की सेल से डेढ़ लाख रुपए की गुच्ची की चप्पलें और 80 हजार रुपए कीमत की दो जींस की बरामदगी की है. छापेमारी के दौरान सुकेश चंद्रशेखर जेल अधिकारियों के सामने रोता हुआ दिखा.
इस छापेमारी का एक वीडियो भी सामने आया है. ऐसा दावा है कि ये वीडियो दिल्ली की तिहाड़ के मंडोली जेल का है. जहां जेल के सुरक्षाकर्मी उसकी सेल में चेकिंग करते दिखे. जानकारी के मुताबिक, जेल अधिकारियों ने सुकेश की सेल में मौजूद हर समान को चेक किया. इस दौरान जैसे ही उसके सेल में जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह पहुंचे, वह रोने लगा. वहीं, जेल अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति ने भी इस सीसीटीवी फुटेज को लीक किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सरकारी अफसर बनकर सुकेश ने की थी ठगी
सुकेश पर आरोप है कि उसने सरकारी अफसर बनकर लोगों से करीब 200 करोड़ रुपए की ठगी की थी. उसने सुकेश चंद्रशेखर ने सीनियर जज बनकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के ही कुछ जजों को फोन कॉल की थी. फोन कॉल के जरिए सुकेश दबाव बनाकर अपने फेवर में फैसला लिखवाना चाहता था. वहीं, सुकेश के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी जोड़ा गया.
जैकलीन से जुड़ा सुकेश का नाम
महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री एक्ट्रेस जैकलीन पर भी ईडी ने शिकंजा कसा था.आरोप है कि ठग सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट दिए. जैकलीन और सुकेश के बीच फोन पर खूब बातें होती थीं. जैकलीन ने बताया कि सुकेश उन्हें उसके शूट से पहले सुबह में कॉल किया करता था. फिर दिन के बीच एक कॉल करता था और एक कॉल फिर रात में उनके सोने से पहले करता था.
जैकलीन ने ये भी कहा कि सुकेश ने कभी नहीं बताया था कि वो जेल से कॉल कर रहा है या फिर जेल में है. वहीं दोनों के बीच आखिरी बातचीत 8 अगस्त 2021 को हुई थी. बीते साल जेल में जाने के बाद 23 मई से वो भूख हड़ताल पर भी बैठ गया था. इसके बाद वो तिहाड़ जेल में ही बंद अपनी पत्नी लीना से जेल के नियमों के विरुद्ध जाकर महीने में दो बार से ज्यादा मिलने इजाजत मांगी थी.