छात्र-छात्राओं ने जेवर आईटीआई में किया शैक्षिक भ्रमण और सीखे तकनीकी बातें
छात्र-छात्राओं ने जेवर आईटीआई में किया शैक्षिक भ्रमण और सीखे तकनीकी बातें
ग्रेटर नोएडा। संवाददाता।राजकीय हाई स्कूल सलेमपुर गुर्जर, गौतम बुद्ध नगर के छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षिक भ्रमण राजकीय आईटीआई जेवर में किया गया।
विद्यालय के छात्र छात्राओं को कार्यदेशक और अनुदेशकों- हिम्मत राय सेतिया, विक्रम सिंह, कमल सिंह, कृष्ण कुमार, राशि गौतम, यामिनी चौधरी, साधना गुप्ता, प्रीति गुप्ता, एकता उरमलिया, सुशील कुमार आदि द्वारा सभी ट्रेडों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
राजकीय आई टी आई परिसर में सुश्री देवकी, ऋचा गुप्ता और मोहिनी गुप्ता शिक्षिकाओ के निर्देशन में सामान्य ज्ञान तथा विज्ञान पर आधारित अंताक्षरी कराई गई जिसमे छात्र छात्राओं द्वारा अपनी याददस्त का प्रदर्शन किया गया।
राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर डॉ संध्या सिंह प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ और छात्र छात्राओं द्वारा पुष्प अर्पित किए गए। श्री एस पी सिंह कर्दम और डॉ सुषमा सिंह सफरीवाला द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर विस्तृत जानकारी दी गई।
अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ संध्या सिंह और आईटीआई के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार निगम द्वारा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।
एस पी सिंह कर्दम, सुषमा सिंह सफरीवाला, ऋचा गुप्ता, मोहिनी गुप्ता और सुश्री देवकी ने शैक्षिक भ्रमण में पूरा सहयोग दिया गया।