नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे और इतनी ही टी20I सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। जहां, चोटिल संजू सैमसन को दोनों टीमों से बाहर कर दिया गया। वहीं, केएस भरत को वनडे टीम में और जितेश शर्मा को टी20I टीम में जगह दी गई है। केएल राहुल और अक्षर पटेल पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने भारत के आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा वनडे टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या को उप कप्तान बनाया गया है। टी20 के लिए हार्दिक को कप्तान बनाया गया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया है।
टी20I के लिए सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं, रणजी ट्रॉफी में शानदार तिहरा शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ की भारतीय टीम में वापसी हुई है। पृथ्वी शॉ को टी20 टीम में शामिल किया गया है। अनकैप्ड खिलाड़ी जितेंद्र शर्मा को भी भारतीय टीम से बुलावा मिला है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच का शेड्यूल
- पहला वनडे- 8 जनवरी, हैदराबाद
- दूसरा वनडे- 21 जनवरी, रायपुर
- तीसरा वनडे- 24 जनवरी, इंदौर
टी20 मैच का शेड्यूल
- पहला टी20I मैच- 27 जनवरी, रांची
- दूसरा टी20I मैच- 29 जनवरी, लखनऊ
- तीसरा टी20I मैच- 1 फरवरी, अहमदाबाद
भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।
भारत की T20I टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।