नोएडा में स्टंटबाजों का आतंक: एक्सप्रेसवे पर घूमी मौत वाली स्कॉर्पियो, वीडियो वायरल और आरोपी अब तक आजाद
नोएडा। शहर की सड़क पर दोपहिया व चारपहिया से स्टंट करने के मामले में कमी नहीं आ रही है। सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल के पास स्कार्पियो सवार द्वारा बीच सड़क कार से स्टंट व जिग जैक (आढ़ा तेढ़ा) तरीके से वाहन चलाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।
फेज-1 कोतवाली पुलिस द्वारा सीसीटीवी के आधार पर कार चालक की तलाश शुरु कर दी गई है। जल्द आरोपित कार चालक को पकड़ने का दावा किया गया है। करीब 14 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग की स्कार्पियो सवार का दलित प्रेरणा स्थल के पास स्टंट किया जा रहा है।
कार पर नंबर प्लेट भी नहीं
हालांकि यह नहीं पता चल पाया है कि प्रसारित वीडियो कब का है। कार पर नंबर प्लेट भी नहीं है और शीशे पर ब्लैक फिल्म लगी है। स्टंट के कारण सड़क पर हादसे की संभावना भी बनती है।
लोगों ने कार्रवाई की मांग कई
वीडियो को नोएडा ट्रैफिक पुलिस और नोएडा पुलिस को टैग कर लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ध्रूव भूषण का कहना है कि कार की तलाश शुरू कर दी है।