गाजियाबाद में हेड कांस्टेबल को हेलमेट से मारा, वर्दी भी फाड़ी; चालान काटने को लेकर हुआ विवाद
इंदिरापुरम क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मी ने एक युवक को चालान काटने के लिए रोका तो युवक ने पुलिसकर्मी पर हेलमेट से हमला कर दिया और वर्दी फाड़ दी। हमले में यातायातकर्मी के चोट भी आई है। पीड़ित हेड कांस्टेबल ने आरोपी युवक के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और उसकी बाइक सीज कर दी।
यातायात पुलिस में हेड कांस्टेबल सलेक चंद ने बताया कि शनिवार दोपहर को वह होमगार्ड सोनू कुमार के साथ लिंक रोड पर क्लब पांच लालबत्ती के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक-एक सवार का चालान काटा जा रहा था। तभी वहां बाइक सवार एक युवक पहुंचा और चालान काटने का विरोध करने लगा। जब उसे वहां से जाने के लिए कहा गया तो वह गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगा। आरोप है कि इस दौरान युवक ने हेलमेट से ट्रैफिक पुलिसकर्मी के सिर पर वार किया और वर्दी फाड़ दी।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पुलिस को फोन करके मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत ले लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान जहीरूद्दीन निवासी कड़कड़ मॉडल साहिबाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पुंहचाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके वाहन को सीज कर दिया। आरोपी को गिफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।