ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में वरिष्ठ सहायक के घर लाखों की चोरी, बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
ग्रेटर नाेएडा। गामा-1 सेक्टर स्थित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक रामप्रसाद शर्मा के घर में घुसकर शनिवार रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कमरे की खिड़की उखाड़कर घुसे चोरों ने प्रबंधक और उनकी पत्नी के कमरे का बाहर से कुंडा बंद कर दिया। चोरों ने दूसरे कमरे में घुसकर अलमारी में रखी लगभग 50 हजार नकदी, आभूषण व कीमती सामान चोरी कर लिया। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
गामा-1 सेक्टर के सी ब्लॉक निवासी रामप्रसाद शर्मा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में प्रबंधक पद पर तैनात हैं। रामप्रसाद शर्मा शनिवार को अपने घर के भूतल स्थित कमरे में सो रहे थे। उनके बेटे बहू और बच्चे पहली मंजिल पर सो रहे थे। चोर घर के किनारे बने कमरे की खिड़की में लगे लोहे का जाल उखाड़ कर बैठक में घुस गए। इसके बाद चोरों ने रामप्रसाद व उनकी पत्नी के कमरे का बहार से कुंडा लगा दिया। चोरों ने अलमारी से आभूषण व नकदी चोरी कर ली। प्रबंधक के घर में छह माह से मेंटेंनेंस का काम चल रहा है। रंगाई पुताई के अलावा अन्य काम भी चल रहे हैं। ऐसे में मजदूरों पर वारदात में शामिल होने का शक जाहिर किया जा रहा है।
सावधान सोच समझकर कराएं घर में काम
सितंबर 2022 में बीटा-1 सेक्टर स्थित मर्चेंट नेवी के इंजीनियर के घर लाखों के नकदी-आभूषण लूट की वारदात को भी उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने अंजाम दिया था। वारदात के बाद खुलासा हुआ था कि उनके घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका और लेबर चौक से लाये गए मजदूरों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। उनके यहां भी वारदात के दौरान लंबे समय से मजदूर आदि काम कर रहे हैं।