Delhi Crime: 21 पिस्टल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली-NCR के गैंगस्टरों को करने आए थे सप्लाई
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 21 पिस्टल बरामद की गई हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि यह लोग दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में हथियार सप्लाई किया करते थे. दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि दिल्ली एनसीआर के गैंगस्टर और हार्डकोर क्रिमिनल आधुनिक हथियार खरीद रहे हैं करीब 4 महीने तक के प्रयासों के बाद दिल्ली पुलिस इस सिंडिकेट के सदस्यों की पहचान कर पाई.
14 तारीख को दिल्ली पुलिस की स्पेशल कोई गुप्त सूचना मिली थी कि हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग के दो सदस्य राजू और प्रदीप ने मध्य प्रदेश के खरगोन से पिस्तौल की एक खेप खरीदी थी और वे अपनी इटिओस कार में दिल्ली लाए थे. जानकारी के अनुसार, वे पिस्तौल देने के लिए मोदी मिल्स फ्लाईओवर, नई दिल्ली के पास दोपहर में पंजाब के एक हथियार तस्कर से मिलेंगे.
जानकारी मिलने के बाद टीम का गठन किया गया और फिर मोदी मिल फ्लाईओवर के पास जाल बिछाया गया था. दोपहर करीब 1.30 बजे राजिंदर उर्फ राजू और प्रदीप सिंह को इटियॉस कार से आते हुए देखा गया. उन्होंने कार रोक दी, उनमें से एक बाहर आया और नरेंद्र सिंह उर्फ नीतू उर्फ सपेरा को एक पैकेट दिया. पुलिस की टीम ने मौका देखते ही तीनों को घेर लिया.
गैंग से इटिओस कार भी बरामद
राजिंदर उर्फ राजू के पास से 3 पिस्टल और 6 सिंगल शॉट पिस्टल बरामद की गई. नरेंद्र सिंह उर्फ नीतू उर्फ सफेरा के पास से 2 पिस्टल और 2 सिंगल शॉट पिस्टल और प्रदीप सिंह के पास से 2 पिस्टल और 6 सिंगल पिस्टल बरामद किए गए हैं. इनके पास से एक इटिओस कार भी बरामद हुई है.
एमपी से खरीदकर दिल्ली पहुंचाई हथियारों की खेप
गिरफ्तार तीनों हथियार तस्करों ने खुलासा किया है कि उन्होंने मध्यप्रदेश के खरगोन से पिस्तौलें खरीदी थीं और फिर दिल्ली में खेप लाए हैं. इनके द्वारा दिल्ली एनसीआर और पंजाब में पिस्टल की सप्लाई की जानी थी. पूछताछ में तीनों ने पिछले दो सालों के दौरान पिस्टल की कई और खेप लाकर दिल्ली एनसीआर, पंजाब और अन्य उत्तरी राज्यों में अपराधियों को सप्लाई करने का खुलासा किया है. ये पहले ही इन राज्यों में 300 से अधिक पिस्तौलों की सप्लाई कर चुके हैं. गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस जांच कर रही है.