यूपी स्पेशलराज्य

यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने 11 IPS अधिकारियों का किया ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस बार तबादलों की लिस्ट में 11 आईपीएस अधिकारियों को शामिल किया गया है. इसमें मेरठ के ‘सोतीगंज’ पर ताला लगवाने वाले आईपीएस अजय साहनी भी शामिल है. अब तक जौनपुर रेंज के डीआईजी रहे अजय साहनी को अब सहारनपुर भेजा गया है. वहीं आईपीएस अनंतदेव को पुलिस मुख्यालय से निकालकर रेलवे प्रयागराज में डीआईजी बनाया गया है. इसी प्रकार लंबे समय से पुलिस मुख्यालय में तैनाती का इंतजार कर रहे एसपी पवन कुमार को अब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का कप्तान बनाया गया है.

बता दें कि पुलिस महकमे में कई दिनों से आईपीएस अधिकारियों के तबादले की चर्चा हो रही थी. अनुमान लगाया जा रहा थ कि तबादले की बड़ी लिस्ट आने वाली है. ऐसे में कई अधिकारी अपनी नई तैनाती को लेकर सशंकित थे. लेकिन शुक्रवार की सुबह जब सरकार ने केवल 11 अधिकारियों की लिस्ट जारी की तो तमाम अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. आज जारी हुई लिस्ट में सबसे चर्चित और तेज तर्रार आईपीएस अजय पाल शर्मा को जौनपुर का कप्तान बनाया गया है. अब तक अजय पाल शर्मा एसपी 112 का कार्यभार देख रहे थे. इसी प्रकार पुलिस मुख्यालय में तैनाती का इंतजार कर रही सुनीति को मुख्यालय में ही एसपी एडमिन बनाया गया है.जबकि आईपीएस जयप्रकाश सिंह को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. इसी प्रकार कमलेश कुमार दीक्षित को रुल्स एवं मैन्यूअल एसपी बनाया गया है. वहीं विनीत जायसवाल को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में डीसीपी बनाया गया है.

साइबर क्राइम संभालेंगे शिवहरि

वरिष्ठ आईपीएस शिवहरि मीणा को राज्य सरकार ने अब एसपी साइबर क्राइम की जिम्मेदारी दी है. शिवहरि मीणा अब तक मुख्यालय में तैनाती का इंतजार कर रहे थे. इसी प्रकार मुख्यालय में ही बैठे आईपीएस रोहन प्रमोद बोत्रे को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का एसपी बनाया गया है. जबकि मुख्यालय से ही दिनेश त्रिपाठी को यूपी 112 का एसपी बनाया गया है.

मुख्यालय से उठाकर दी जिम्मेदारी

राज्य सरकार ने काफी समय से मुख्यालय से अटैच आईपीएस अधिकारियों को फील्ड की जिम्मेदारी दी है. इन सभी अधिकारियों की तैनाती के दौरान सरकार को शिकायतें मिली थी, जिसके बाद इन्हें मुख्यालय से अटैच किया गया था. हालांकि सरकार ने एक बार इनके ऊपर भरोसा कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी है. इनमें इमानदारी के लिए चर्चित आईपीएस पवन कुमार शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button