JNU में दो छात्राओं से छेड़छाड़: मनचलों ने खींचकर कार में बैठाने का किया प्रयास, रात में सड़क पर टहल रही थीं
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की एक छात्रा ने इंजिनियरिंग के स्टूडेंट के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मामले की सूचना मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस का कहना है कि कल देर रात मामले की जानकारी मिली थी. लड़का जेएनयू का स्टूडेंट नहीं है, लेकिन आरोप है कि जेएनयू में आकर उसने लड़की के साथ छेड़छाड़ की है.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी लड़के की पहचान कर ली है. दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश डालेगी.
अपहरण करने की भी की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेएनयू कैंपस में मंगलवार देर रात बाहर के लड़कों ने छात्रों के साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद कैंपस की दो छात्रों को अपहरण करने की भी कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि ये लड़के कार से कैंपस के अंदर नशे की हालत में मस्ती कर रहे थे. ये लड़के कैंपस के छात्र नहीं हैं. देर रात हुई इस तरह की घटना पर एबीवीपी छात्र संगठन ने कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
गाड़ी के नंबर से हुई आरोपियों की पहचान
छात्राओं ने बताया कि नशे की हालत में बाहरी छात्र कार से कैंपस के अंदर आए हुए थे. उनके पास सफेद रंग की स्विफ्ट कार थी. जिसका नंबर HR 26 DN 2623 है. वहीं, पुलिस अब इस गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लेंगे.
बता दें कि इसके पहले भी जेएनयू में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसको लेकर कैंपस की छात्राओं ने जेएनयू प्रशासन और सिक्योरिटी विभाग को सूचना दी थी. इसके बावजूद भी कैंपस में इस तरह की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं.