नई दिल्ली। उर्फी जावेद के खिलाफ महाराष्ट्र बीजेपी की महिला नेता चित्र वाघ ने खराब कपड़े पहनकर सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को उर्फी जावेद को पूछताछ के लिए बुलाया था। वह इसके लिए अंबोली पुलिस स्टेशन पहुंची थी और पुलिस ने उनसे 2 घंटे तक पूछताछ की। उर्फी जावेद बिना किसी वकील के पुलिस स्टेशन पहुंची थी।
उर्फी जावेद के खिलाफ समन जारी कर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था
गौरतलब है कि इसके पहले अंबोली पुलिस स्टेशन ने उर्फी जावेद के खिलाफ एक समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। उनके खिलाफ आरोप है कि वह मुंबई की सड़कों पर आपत्तिजनक कपड़े पहनकर फोटोशूट कराती नजर आती हैं। उर्फी जावेद इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची थी। उनसे 2 घंटे की कड़ी पूछताछ की गई है। इस मामले में और अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
उर्फी जावेद ने भी चित्रा वाघ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है
इस बीच उर्फी जावेद ने भी चित्रा वाघ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में खुलासा किया है कि लगातार हो रही शिकायतों से उन्हें आत्महत्या करने जैसा महसूस हो रहा है। उन्होंने चित्रा वाघ को एक ट्वीट में अपनी सास भी बताया था। गौरतलब है कि चित्रा वाघ और उर्फी जावेद की लड़ाई खत्म होती नजर नहीं आ रही है।
उर्फी जावेद उटपटांग फैशन सेंस के लिए जानी जाती है
इस बीच उर्फी जावेद के वकील नितिन सातपुते ने अपनी शिकायत में कहा है, ‘मैंने चित्रा वाघ के खिलाफ डराने-धमकाने का मामला दर्ज कराया है।’ उर्फी जावेद अपने उटपटांग फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि, इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। इसके पहले उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर भी रोष जताया जा चुका है। उर्फी जावेद का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है।