Delhi: क्या फिर खेली जानी थी तिहाड़ में खून की होली? जेल में तीन फीट गहरे गड्ढे में दफन मिला चाकू और सूआ
देश की अत्यधिक सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल के अंदर लगातार फोन और चाकू मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. पिछले महीने ही तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की गैंगवार में हत्या कर दी गई थी. वहीं, अब क्या एक बार फिर जेल में गैंगवार की तैयारी हो रही थी. इसको लेकर जेल में हथियार भी इकट्ठा किए जा रहे थे. इसी कड़ी में 25 जुलाई को एक खुफिया इनपुट के आधार पर जेल नंबर तीन के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
जहां गहन तलाशी अभियान के दौरान खुफिया सूचनाओं के आधार पर कई स्थानों पर जमीन में लगभग 2-3 फीट खुदाई करने के बाद मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की बरामदगी की गई. बरामदगी में तीन स्मार्ट मोबाइल फोन, दो कीपैड मोबाइल फोन, दो डेटा केबल, एक एडाप्टर, एक चाकू और एक आयरन बोरर (सुआ) शामिल हैं.
जेल के अंदर से नशे का सामान भी बरामद
इसके अलावा 26 जुलाई यानी बुधवार को सेंट्रल जेल नंबर 11 (मंडोली) में एक और तलाशी अभियान चलाया गया. जिसमें 3 सिम के साथ 3 मोबाइल और नशे के लिए हस्तनिर्मित सिगरेट जैसे अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किए गए. मामले को आगे की जांच और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है.
टिल्लू ताजपुरिया की धारदार हथियार से की गई थी हत्या
बता दें कि 2 मई को तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. इस हमले में टिल्लू ताजपुरिया की मौके पर ही मौत हो गई थी. टिल्ली ताजपुरिया रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले का मुख्य आरोपी था. जो कि तिहाड़ जेल में अपनी सजा काट रहा था.
प्रिंस तेवतिया की हुई थी तिहाड़ जेल में हत्या
वहीं, इसके पहले अप्रैल महीने में भी तिहाड़ जेल के अंदर गैंगवार की घटना सामने आई थी. तिहाड़ जेल में बंद कैदी प्रिंस तेवतिया की धारदार हथियारों से मारकर हत्या कर दी गई थी. मालूम हो कि प्रिंस तेवतिया मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़ा हुआ था. तेवतिया की हत्या किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल प्रशासन की सिक्योरिटी व्यवस्था लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे.