यमुना सिटी में लंदन के मॉडल पर बनेगा पॉड टैक्सी रूट 641 करोड़ का होगा खर्चा
ग्रेटर नोएडा। डॉ सतीश शर्मा जाफराबादी।
प्रस्तावित फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी की डीपीआर तैयार हो गई है। प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक यह डीपीआर अब शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद अगले 2 महीने में पॉड टैक्सी परियोजना को पूरा करने वाली कंपनी की तलाश की जाएगी। पॉड टैक्सी परियोजना को को लंदन के मॉडल पर पूरा किया जाएगा इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बुधवार को तीन देशों की पॉड टैक्सी के संचालन की रिपोर्ट यमुना प्राधिकरण को सौंप दी। डीपीआर यमुना प्राधिकरण के बोर्ड से पास हो चुकी है। डीपीआर का शासन की पीपीपी परियोजना के लिए गठित वैल्युवेशन कमेटी भी अध्ययन कर चुकी है। जिन देशों में पॉड टैक्सी चल रही है, यमुना प्राधिकरण ने उनकी रिपोर्ट डीपीआर बनाने वाली कंपनी से मांगी थी। बुधवार को यमुना प्राधिकरण में आयोजित बैठक में इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में बताया गया कि दुनियाभर में 18 देशों में पॉड टैक्सी की शुरुआत की गई। वर्तमान में पांच देशों में पॉड टैक्सी चल रही है। कंपनी ने अबू धाबी, लंदर और कारिया में चल रही पॉड टैक्सी को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
पॉड टैक्सी रूट पर 12 स्टेशन होंगे 641 करोड़ का होगा खर्चा
फिल्म सिटी-जेवर एयरपोर्ट के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी औद्योगिक सेक्टर को भी जोड़ेगी। इसमें 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें सेक्टर 29, हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क, अपैरल पार्क, सेक्टर 32, सेक्टर 33, टॉय पार्क, सेक्टर-21 आदि स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर की लंबाई 14.6 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण में 641.53 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस रूट पर एक पॉड में आठ यात्री बैठकर तथा 13 यात्री खड़े होकर सफर करेंगे। इसका किराया आठ रुपये प्रति किलोमीटर की दर से तय हो सकता है। पॉड टैक्सी दो चरणों में आएंगी। पहले चरण में करीब 146 पॉड टैक्सी खरीदी जाएंगी। दूसरे चरण में 799 पॉड टैक्सी खरीदी जाएंगी। दो वर्ष में यह परियोजना पूरी होगी।
जिन देशों में पॉड टैक्सी चल रही है, उनकी रिपोर्ट इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन ने दे दी है। अब यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। -डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण