दनकौर में यमुना एक्सप्रेस वे पर आमने सामने दो कारों की भिड़ंत छह घायल रबूपुरा में बिल्डिंग साइट से गिरकर मजदूर की मौत
निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत
Greater noida. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सोमवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर के परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में लिखित शिकायत नहीं दी गई है। गांव खेरली भाव निवासी 28 वर्षीय लौकेश पुत्र राजपाल यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग साइट पर मजदूरी करता था। सोमवार को वह अन्य मजदूरों के साथ बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर कार्य कर रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जमीन पा आ गिरा। उसे गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ।
घने कोहरे में यमुना एक्सप्रेस वे पर आमने-सामने भिड़ीं दो गाड़ियां छह घायल
दनकौर में यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते सोमवार की तड़के सुबह दो कारों की आमने सामने से भिड़ंत हो गईं। दोनों कारों में सवार 6 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना तड़के सुबह सलारपुर अंडरपास के समीप यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा से आगरा जाने वाली लाइन पर हुई। एटीएस निवासी शैलेश अस्थाना ग्रेटर नोएडा से रोनिजा गांव स्थित एटीएस टावर में अपने निवास पर जा रहे थे। घने कोहरे के चलते वह रास्ता भूल गए और गलत दिशा में मुड़ गए। इसी बीच मिर्जापुर गांव निवासी सुशील एक कार में अपने परिजनों के साथ मिर्जापुर गांव की ओर लौट रहा था। अचानक घने कोहरे के चलते दोनों कारों की भिड़ंत हो गई। कार में सवार शैलेश अस्थाना, सुशील निवासी मिर्जापुर, अट्टा गुजरान निवासी कमल, पूनम, डोली, अमरा और एक मासूम बच्ची सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय दोनों वाहनों की स्पीड कम थी। इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया। इस संबंध में किसी पक्ष ने कोतवाली में तहरीर नहीं दी है।