ग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरयमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशल
10000 किसानों को मिलेगा अतिरिक्त मुआवजा हुआ समझौता
ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा जाफरावादी। एनसीएलटी में हुए जजमेंट और जेपी कंपनी को टेकओवर के जाने के बाद अब किसानों को अतिरिक्त मुआवजा मिलने का रास्ता साफ हो गया है। यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में जेपी कंपनी ने जिन किसानों की जमीन ली थी और यमुना एक्सप्रेसव में जिन किसानों की जमीन गई है उन किसानों को भी अब अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा। प्राधिकरण के अफसरों ने यह जानकारी दी है। इसको लेकर यीडा और सुरक्षा के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि किसानों को अतिरिक्त मुआवजा देने पर जल्द एक समझौता होगा। इससे 10 हजार किसानों को 1689 करोड़ मिलेंगे। गुरुवार को यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह और सुरक्षा के सीईओ आलोक दवे के साथ बैठक हुई। इसमें सहमति बनी कि सुरक्षा किसानों को अतिरिक्त मुआवजा देगी। इसको लेकर जल्द समझौता होगा।