अंतर्राष्ट्रीयग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीयूपी स्पेशलराज्यराष्ट्रीय
खुशखबर यूपीआई भुगतान पर नहीं लगेगा कोई शुल्क
नई दिल्ली । यूपीआई से भुगतान करने पर अब कोई शुल्क नहीं लगेगा। यह पहले की तरह मुफ्त रहेगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान नियम एनपीसीआई ने बुधवार को यह स्पष्टीकरण जारी किया। इससे पहले सोशल मीडिया पर यह चर्चा थी कि यूपीआई से लेनदेन करने पर शुल्क वसूला जाएगा। एनपीसीआई ने बयान में कहा है कि विक्रेता के पूर्व भुगतान साधन पीट पीपीआई के जरिए ₹2000 से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर 1.1% शुल्क लगाया गया है। इसमें बताया गया है कि इंटरचेंज शुल्क सिर्फ पीपीआई मर्चेंट लेनदेन पर ही लगेगा। ग्राहकों पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। पीपीआई के यूपीआई में जुड़ने के बाद ग्राहकों के पास कोई भी बैंक खाता इस्तेमाल करने का विकल्प होगा। बैंक खाते से बैंक खाते में लेनदेन ग्राहकों और विक्रेताओं दोनों के लिए मुफ्त होगा।