अपराधयूपी स्पेशलराज्य

‘सुसाइड नोट में तुम्हारा नाम है, बचना हो तो…’ फर्जी IPS बनकर सिपाही को किया फोन

आगरा। साइबर शातिरों ने दारोगा (प्रोन्नत मुख्य आरक्षी) को वीडियो काल करके अपने जाल में फंसा लिया। उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। खुद को आइपीएस बताकर एक महीने में एक लाख रुपये वसूल लिए। दारोगा से सोमवार को साइबर शातिरों ने दो लाख रुपये मांगे। रकम न देने पर उसे गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली से टीम भेजने की कहा। पीड़ित ने अपर पुलिस आयुक्त से ब्लैकमेलिंग की शिकायत की। मामले में शाहगंज थाने में अभियोग दर्ज किया गया है।

एक महीने पहले आया था वीडियो काल

पुलिस लाइन में रहने वाले दाराेगा ने पुलिस को बताया कि घटना एक महीने पहले की है। वह शाम के समय पूजा करके उठे थे। अंडरवियर और बनियान पहने हुए थे। इसी बीच वीडियो काल आया। उन्हें लगा किसी परिचित का है। काल रिसीव करने के कुछ सेकेंड बाद ही कट गया। दस मिनट बाद ही उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को आइपीएस बताया। कहा कि वह दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा है। उनसे कहा कि किसी युवती को वीडियो काल करके परेशान किया है।

यू-ट्यूब पर किया है वीडियो अपलोड

आइपीएस बताने वाले ने दारोगा से कहा कि उनका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया जा रहा है। जिसे डिलीट कराने के लिए 25 हजार रुपये लगेंगे। दारोगा के अनुसार वह बुरी तरह से घबरा गए। उन्होंने आरोपित के बताए खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। जिसके बाद शातिरों ने उन्हें अलग-अलग नंबर से फोन करना शुरू कर दिया। करीब एक महीने के दौरान एक लाख उनसे वसूल लिए।

लड़की ने खुदकुशी कर ली है, तुम्हारी गिरफ्तारी काे टीम भेज रहे हैं

दारोगा ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम को उनके पास आइपीएस बनकर शातिर ने फोन किया। उनसे कहा कि जिस लड़की ने वीडियो काल की थी। उसने बदनामी के चलते खुदकुशी कर ली है। मामले में दो लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की टीम भेजी जा रही है। वह पुलिस वाले हैं, इसलिए उन्हें बचाना चाहते हैं। दो लाख रुपये दे दें तो उनकी जान बच सकती है। खुदकुशी करने की बात सुनकर वह घबरा गए। परिचित पुलिसकर्मी को इसकी जानकारी दी। उन्होंने साइबर शातिरों के जाल में फंसाने की कहा। दारोगा से मामले में पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने की कहा। वह अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी के सामने पेश हुआ। पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद शाहगंज थाने में अभियोग दर्ज कराया गया।

आइपीएस बोल रहा हूं, नहीं चाहता तुम्हारी वर्दी पर दाग लगे

दारोगा ने पुलिस ने बताया कि ब्लैकमेल करने वाला खुद को आइपीएस अधिकारी बताता था। फोन पर कहता कि पुलिसवाला होने के नाते वह नहीं चाहता है कि तुम्हारी वर्दी पर दाग लगे। इसलिए जो रकम मांगी जा रही है, वह खाते में डाल दो। ऐसा नहीं किया तो वह दिल्ली पुलिस की टीम को भेजकर उन्हें गिरफ्तार करा देगा।

साइबर सेल के फोन करते ही डीपी से हटा लिया अधिकारी का फोटो

दारोगा सोमवार को साइबर थाना पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस नंबर से दो लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। उसकी डीपी पर पुलिस अधिकारी का वर्दी वाला फोटो लगा हुआ है। साइबर सेल ने उक्त नंबर पर फोन किया। जैसे ही अपना परिचय दिया, शातिर ने अपनी डीपी पर लगा पुलिस अधिकारी की वर्दी वाला फोटो हटा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button