जन्मदिन पार्टी में युवक पर चाकू से हमला, केस दर्ज
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोगलहा निवासी अमन गुप्ता के जन्मदिन की पार्टी में दोस्तों ने पहले जश्न मनाया। फिर अचानक किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिससे चाकू बाजी शुरू हो गई। इस दौरान नरायनपुर नंबर दो के हिरागंज निवासी धनन्जय चौहान घायल हो गया। पार्टी में मौजूद अन्य दोस्तों ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित मोगलहा निवासी यशराज चौहान के विरुद्ध धारदार हथियार से हमला करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार अमन ने अपने जन्मदिन पर एक दर्जन से अधिक दोस्तों को घर पर दावत पर बुलाया था। आरोप है कि पार्टी समाप्त होने के बाद पार्टी में शामिल आरोपित यशराज ने धनन्जय पर चाकू से हमला कर दिया। इससे उसके दाएं हाथ की हथेली कट गई। जन्मदिन के अवसर पर हंगामे की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन दोस्तों के सहयोग से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।
युवती से संबंध को लेकर हुई घटना
पुलिस को दी तहरीर में धनन्जय ने बताया है कि हमले के बाद उसने किसी तरह से भागकर जान बचाई। आरोपित ने पुरानी रंजीश को लेकर उस पर हमला किया। उधर, आरोप है कि घायल युवक का एक युवती से संबंध था। जिसे लेकर आरोपित नाराज चल रहा था। इसे लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है।
क्या कहती है पुलिस
थाना प्रभारी मनोज पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अन्य आरोपों की जांच की जा रही है। आरोप सिद्ध होने पर आरोपित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
नई बाजार में कृष्णा हॉस्पिटल सील
एसडीएम चौरी चौरा ने बिना पंजीकरण और लाइसेंस के नई बाजार में चल रहे कृष्णा हॉस्पिटल को सील कर दिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल संचालक मौके पर नहीं मिला। कोई चिकित्सक भी नहीं था। एसडीएम शिवम सिंह ने बताया कि नई बाजार में कृष्णा हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। हास्पिटल के संचालन से संबंधित पंजीकरण का कागजात नहीं मिला। परिसर में एक मेडिकल स्टोर का संचालन हो रहा था। इसका लाइसेंस नहीं था। एक मरीज का ऑपरेशन हुआ था वह अस्पताल में मौजूद था। मौके पर दो कर्मचारी थे। अस्पताल संचालक नहीं मिला। उसने फोन पर कहा कि हॉस्पिटल का कागजात गोरखपुर में है।
सीएमओ से पूछताछ में खुला पोल
एसडीएम ने बताया कि पंजीकरण के संबंध में सीएमओ से पूछने पर पता चला कि हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन नहीं है। वहां कोई डाक्टर भी नहीं मिला। ऐसी स्थिति में तत्काल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। चाबी चौकी प्रभारी नईबाजार को सौंपा गया है। कागजात दिखाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नई बाजार पुलिस भी मौजूद रही।