गाजियाबाद में युवा उड़ा रहे थे धुएं के छल्ले, सैलून की आड़ में चल रहा था हुक्का बार; संचालक समेत दो गिरफ्तार
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के Ghaziabad में सलून की आड़ में हुक्काबार चलाने का मामला सामने आया है. सुचना मिलते ही पुलिस ने हुक्काबार पर रेड मारी और मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हुक्केबार का वीडियो वायरल
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 इलाके का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे नौजवान हवा में धुए के छल्ले उड़ाते दिख रहे हैं. वीडियो में एक युवक हुक्का पीने के बाद धुआ निकलता हुआ नजर आ रहा फिर दूसरा युवक भी हुक्का पीता नजर आ रहा है आसपास पार्टी का माहौल नजर आ रहा है.
रील देख पुलिस हुई अलर्ट
9 सेकंड की इस वीडियो को देख पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया. वायरल वीडियो की तहकीकात शुरू की तो पुलिस को पता चला कुछ युवक लुक सैलून में कुछ युवक हुक्काबर चला रहे थे. पुलिस ने यहां पर दबिश मारी और मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने बताया कि पांच तारीख को यह वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सलून के पीछे चल रहे हुक्काबार की सच्चाई सामने आई है.
सलून मालिक की भी हो रही जांच
मिली जानकारी के अनुसार सलून के मालिक ने यह दूकान किसी को दी हुई थी. लेकिन पुलिस सलून के मालिक की भी जांच करने की बात कर रही है.