नई साल पर लंदन में सम्मानित किए गए 30 भारतवंशी
लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन में 30 भारतवंशियों को सम्मानित किया गया है। किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा शनिवार को नए साल के मौके पर लंदन में जारी 1107 लोगों की सम्मान सूची में इन भारतवंशियों का भी नाम है।
शिक्षा, चिकित्सा, अर्थशास्त्रत्त्, समाजसेवा के लिए ये सम्मान दिया गया है।
इन्हें भी सम्मान किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा जारी सूची में भारतवंशी सर पार्थ सारथी दासगुप्ता को अर्थशास्त्रत्त्-प्राकृतिक पर्यावरण की सेवा के लिए नाइट्स ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर से सम्मानित किया गया है। नाइट की उपाधि पाने वालों में भारतीय मूल के व्यवसायी इवान मैनुअल मेनजेस का नाम भी शामिल है। वहीं, हाईगेट मेडिकल सेंटर में फैकल्टी ऑफ मेडिकल लीडरशिप एंड मैनेजमेंट और जनरल प्रैक्टिशनर के अध्यक्ष डॉ. मयूर केशवजी लखानी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए नाइटहुड से नवाजा गया है।