शराब की दुकान में चोरी करने वाले बांग्लादेशी नागरिक समेत 3 गिरफ्तार, स्कूटी और मोबाइल बरामद
दिल्ली में तीन चोरों ने एक शराब की दुकान की छत काटकर करीब सात लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह पूर्वी दिल्ली के कांति नगर इलाके की घटना है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी मोहम्मद गाजी शेख (23), शेख (33) और बांग्लादेश निवासी मोहम्मद बिलाल (30) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी कूड़ा बीनने का काम करते हैं और नशे के आदी हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 25 अप्रैल को एक शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ लोगों ने शराब की दुकान की छत को काटकर दुकान में प्रवेश किया और अलमारी का ताला तोड़कर पैसे चुरा लिए।
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और दुकान के ऊपर खाली जगह में तीन से चार लोगों को पाया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने रात के डेढ़ बजे दुकान में प्रवेश किया और छह से सात लाख रुपए चुरा लिए।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने बताया कि बाद में आरोपी लोनी और पसोंदा इलाके में पाए गए, जहां छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि चोरी के पैसे से खरीदे गए मोबाइल फोन और स्कूटर सहित अपराध में इस्तेमाल किए गए एक अन्य दोपहिया वाहन को भी बरामद कर लिया गया है।